



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। एक निजी अस्पताल के दबंग मैनेजर ने दूसरे अस्पताल में घायल को पहुंचाने पर एंबुलेंस चालक को फरीदपुर से अगवा कर लिया। जिसके बाद अपने अस्पताल में लाकर बंद करके उसे जमकर पीटा। साथ ही एंबुलेंस चालक के खिलाफ प्रेमनगर थाने में चोरी की झूठी शिकायत भी दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस से छूटकर एंबुलेंस चालक ने फरीदपुर थाने में पूरे मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं आज पीड़ित चालक ने एसएसपी ने शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर, एंबुलेंस चालक को कार से अगवा करने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, फरीदपुर थाना क्षेत्र के नांद अनगनी गांव निवासी विपिन कुमार एंबुलेंस चालक है, जो रास्ते में हादसे के दौरान होने वाले घायलों को अस्पताल ले जाने का काम करता है।
वहीं तीन दिन पहले विपिन फरीदपुर में रम्पुरा मोड़ पर हुए हादसे में घायल को बरेली के एक निजी अस्पताल ले जा रहा था। तभी रास्ते में बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल के मैनेजर विनोद ने उससे अपने अस्पताल में घायल को भर्ती कराने के लिए कहा, लेकिन विपिन ने इनकार कर दिया, जिससे विनोद बौखला गया।
आरोप है कि बीती एक जुलाई को जब विपिन फरीदपुर के चौधरी अस्पताल के सामने अपनी एंबुलेंस के बाहर खड़ा था, तभी अस्पताल का मैनेजर विनोद अपने 5-6 साथियों के साथ कार से वहां आ धमका और कार डालकर अपने अस्पताल ले गया। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं आरोपियों ने अस्पताल के कमरे में बंद करके विपिन को फिर से जमकर पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया।
इस दौरान अस्पताल के मैनेजर ने विपिन के खिलाफ प्रेमनगर थाने में चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। जिस पर पुलिस विपिन को थाने ले गई और पूछताछ के बाद शाम को छोड़ दिया। जिसके बाद विपिन ने 2 जुलाई को फरीदपुर थाने में घटना की शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं आज पीड़ित ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।


