



ड्यूटी पाइंटों पर लगे पुलिसकर्मियों से सजग एवं सतर्क रहने को कहा
मथुरा। गोवर्धन के नवागत थाना प्रभारी ओम हरि वाजपेयी ने चार्ज ग्रहण करते ही लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। उन्होंने परिक्रमा मार्ग एवं तिराहे-चौराहों के ड्यूटी पाइंटों पर लगे पुलिसकर्मियों से निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। थाना प्रभारी ओम हरि वाजपेयी ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र धार्मिक स्थली है। इसके राजस्थान राज्य की सीमा से सटा होने के कारण आपराधिक प्रवृत्तियों से जुड़े लोगों का प्रभाव बढ़ गया है। अलग-अलग किस्म के अपराधियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जायेगा। जिन पाइंटों पर परिक्रमा मार्ग में वाहन रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है, उनसे संदिग्ध दो-पहिया व चार पहिया वाहन के कागजात आदि चैकिंग की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। शासन के दिशा-निर्देश पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सड़क पर वाहनों की पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। कस्बा व उसके आसपास चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पैदल गश्त की जाएगी। प्रमुख मंदिरों के आसपास सादा वर्दी में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगें
