पुलिस ने पकड़ा ऐसा ऑटोरिक्शा, जिसमें सवार थे 27 यात्री

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी में यहां ऑटोरिक्शा चालक जब अपने वाहन पर सवारियों को लेकर जा रहा था तब उसे पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के लिए रोका। वाहन में सवार यात्रियों की संख्या 27 थी, जिसे देखकर पुलिस दंग रह गई।

साथ ही ऑटो से उतरते यात्रियों की गिनती करती पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑटो को सबसे पहले फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली इलाके के पास देखा गया, जब पुलिस ने स्पीड चेक की। इस दौरान पुलिस ने ऑटो का पीछा किया।

जब पुलिस ने यात्रियों को उतारना शुरू किया, तो ऑटो से बाहर आते 27 लोगों को देखकर पुलिस दंग रह गई। इसके बाद ऑटो को सीज कर दिया गया। ड्राइवर ने बाद में कहा कि वह परिवार के साथ ईद मनाने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था और उसे दूसरा ऑटो नहीं मिला, इसलिए वह उन सभी को लेकर जाने लगा।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi