करोड़ों की सीलिंग भूमि पर हो रहा कब्जा, किला नदी भी पाट रहे माफिया

तहसीलदार सदर ने बनायी जांच टीम, होगी नाप-जोख


आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। तमाम सख्त कदम उठाने और कार्रवाई होने पर भी जिला भर में भूमाफिया सक्रिय हैं। सरकारी जमीन हो या निजी, दबंग और भूमाफिया उस पर कब्जा करने से पीछे नहीं है। अब भूमाफियाओं ने नगर क्षेत्र स्थित किला नदी किनारे सीलिंग की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। शिकायत मिलने पर तहसीलदार सदर राम नयन सिंह ने छह सदस्यीय कमेटी  गठित कर दी है , जिसमें अनुजा अत्री-क्षे०ना०तह०, राजेंद्र गंगवार-क्षे०रा०नि०, निर्दोष शर्मा -लेखपाल, नरेश गंगवार, सौरभ चौहान,अनूप शर्मा शामिल है।

क्या है मामला…..

चाहवाई गुलाब नगर निवासी राम रक्षपाल मिश्रा ने एक शिकायती पत्र सौंप कर आरोप है कि मिनी बाइपास स्थित स्वालेनगर नवदिया में गाटा संख्या 12 की सीलिंग भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। करोड़ों रुपये की सीलिंग भूमि के पास ही किला नदी किनारा भी पाटकर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने सीलिंग की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण नदी किनारा ना पाटने का आग्रह प्रशासन से किया है।

 

प्रशासन में शुरू कराई जांच

शिकायत मिलने पर एडीएम सिटी सौरभ दूबे ने नाप-जोख और जांच करने के आदेश दिए है।उन्होंने पत्र जारी कर तहसीलदार सदर से कहा कि सीलिंग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को दो दिन में हटवाकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे।

तहसीलदार सदर राम नयन सिंह

 

तहसीलदार सदर कराएंगे नाप-जोख   

तहसीलदार सदर राम नयन सिंह ने बताया कि सीलिंग जमीन पर कब्जा और नदी पाटना गंभीर मामला है। शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपी की जांच के लिए छह सदस्यीय राजस्व टीम गठित कर दी है। टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नाप- जोख करेगी। उन्होंने बताया रिपोर्ट मिलने पर सख्त कार्यवाही होगी।

उधर, कब्जा करने वाले लगातार प्लाटिंग कर सरकारी जमीन बेचने में सक्रिय हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा करने और उसे बेचने में कुछ प्रमुख सराफ कारोबारी भी शामिल बताए जाते हैं।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad