



पुलिस लाइन में वर्दी, अनुशासन और सुविधाओं की गहन समीक्षा
तकनीक से सशक्त होगा पुलिस प्रशिक्षण तंत्र
टेलीग्राम संवाद
बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक अनुशासित, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को एक बड़ी पहल की।एसएसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और टर्नआउट का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुशासन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के बाद एसएसपी आर्य ने पुलिस लाइन के विभिन्न विभागों—क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष (ओआर), अभिलेख कक्ष—का भ्रमण किया। उन्होंने रजिस्टरों की अद्यतन स्थिति, रिकॉर्ड संधारण की समयबद्धता और पारदर्शिता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भोजनालय और पीने के पानी हेतु आरओ सिस्टम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने साफ-सफाई और पोषण स्तर को लेकर स्पष्ट हिदायतें दीं।

इस अवसर पर उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के लिए निर्मित अत्याधुनिक आरटीसी कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। यह कंट्रोल रूम पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था में एक नया मील का पत्थर माना जा रहा है। यहां कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, एचडी नाइट विजन कैमरों से युक्त सीसीटीवी निगरानी, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और शिकायत निवारण हेल्पलाइन जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एसएसपी आर्य ने कहा कि यह कंट्रोल रूम प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन और पारदर्शिता को नई ऊंचाई देगा। इस पहल से न केवल प्रशिक्षण प्रक्रियाएं आधुनिक बनेंगी बल्कि पुलिस बल में सजगता और उत्तरदायित्व की भावना भी प्रबल होगी।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाइन अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



