इज्जतनगर में 10.52 करोड़ से बनेगा रोडवेज वर्कशॉप, सांसद ने किया भूमि पूजन

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। शहरी यातायात कम करने हेतु इज्जत नगर क्षेत्र में नया बस स्टेशन निर्माणाधीन है। परिसर में ही एक नया डिपो कार्यशाला भी बनेगा। जिस पर 1050, 09 लख रुपए खर्च होंगे। सांसद संतोष गंगवार ने इसका विधिवत भूमि पूजन किया इस मौके पर परिवार निगम क्षेत्र प्रबंधक नदारद रहे।

मंगलवार दोपहर इज्जत नगर मिनी बाईपास स्थित प्रस्तावित डिपो कार्यशाला की आधारशिला रखी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने पर भी क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी मौजूद नहीं रहे। जबकि सांसद मुख्य अतिथि संतोष गंगवार समय पर पहुंच गए। उन्होंने भूमि

पूजन संबंधी और औपचारिकताएं निभाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि परिवहन निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। बस स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि रुहेलखंड या बरेली डिपो वर्कशॉप यहां शिफ्ट किया जाएगा। वर्कशॉप निर्माण पर 10.52 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि 11775. 41 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया जा रहा है। वनमंत्री डा. अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, भाजपा नेता उदय कटिहा, स्थानीय पार्षद गौरव सक्सेना, निगम अवर अभियंता आरपी सिंह, हेमंत कुमार सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख मौजूद रहे।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad