



- गांधी जयंती पर राकेश पुरी के नेतृत्व में श्रमदान कर इफको नगर वासियों को किया जागरूक
- स्वच्छ भारत अभियान… एक कदम स्वच्छता की ओर
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। गांधी जयंती पर के अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने इफको के नगर वासियों को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। इफको शॉपिंग सेंटर से स्वच्छता जागरूकता के लिए पैदल मार्च निकल गया , जिसका नेतृत्व इकाई प्रमुख राकेश पुरी ने किया ।

जागरूकता रैली पॉल पोथल प्रतिमा ,स्वर्ण जयंती परंपरागत उद्यान से होते हुए शॉपिंग सेंटर पर संपन्न हुई । जहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रमदान कर साफ- सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया।

स्वच्छता जागरूकता अभियान में वरिष्ठ महाप्रबंधक एस .सी .गुप्ता , पीवी के शास्त्री ,अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार यादव ,महामंत्री अनिल कुमार दुबे, इफको एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव ,महामंत्री जितेंद्र कुमार सहित इफको के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित हुए ।
