दिल्ली में जुटे देशभर के बॉडी बिल्डर्स, बागपत के निखिल चौधरी ने जीता मि. इंडिया का टाइटल

  • मैन फिजिक्स विनर रहे सागर सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली के मयूर विहार के कालीबाड़ी समिति मैदान में इंटर बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा “मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप” प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें भारत के कई प्रान्तों के बॉडी बिल्डर्स एथलेटिक्स ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर “इंटर बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन” राष्ट्रीय महासचिव अनिरुद्ध तंवर ने कहा कि कोविड महामारी के बाद आयोजित इस बड़े कार्यक्रम से बॉडी बिल्डिंग जगत के एथलीटों, कोचेज और फैंस बहुत उत्साहित हैं। देश भर के 8 प्रान्तों से प्रतियोगी “मि. इंडिया” टाइटल जीतने के लिये इस चैंपियनशिप में शामिल हुये हैं।

इस अवसर पर सीनियर जज सुनील, कार्तिक राज एवं अन्य सीनियर बिल्डर्स ने प्रतियोगियों को जज किया। कार्यक्रम के अतिथि गिरीश पाण्डेय ने चैंपियनशिप के सभी प्रतियोगी एथलीट्स की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रतियोगिता खिलाड़ियों की योग्यता को मापने और मनोबल बढ़ाने का एक मंच होती है। हार से भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि प्रतियोगिता और प्रतिस्पर्धा से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। मि. इंडिया टाइटल जीतने वाले निखिल चौधरी ने कहा कि एथलीट्स के लिये 3डी डिवोशन, डेडिकेशन और डिसिप्लिन बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इसके अलावा ध्यान रखें कि आपके लक्ष्य के आड़े किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्शन आड़े न आये।

पूर्व मिस्टर एशिया कुलदीप यादव ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में कोई शार्ट कट काम नहीं आता। अपनी बॉडी को मास्टरपीस बनाने के लिये एक लंबी यात्रा और कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है। इस अवसर पर वर्ल्ड चैंपियन अजय पहलवान गुर्जर ने गेस्ट पोजिंग करके उत्साहवर्धन किया।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi