



SSP प्रभाकर चौधरी ने इंटरनल जांच के बाद लिया एक्शन, थानों में मिली थीं भ्रष्टाचार की शिकायतें
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने जिले में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिले के शहर ओर देहात थानों में तैनात 64 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इन पुलिसकर्मियों की लंबे समय से शिकायत मिल रहीं थी।
पुलिस में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर एसएसपी ने जो व्हाट्सएप नंबर जारी किया था, उस नंबर पर भी इन पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलीं। पुलिस जांच और एलआईयू की रिपोर्ट इन पर शिकायतों के आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एसएसपी ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई की है।
जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आते ही जिले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जहां एक दिन में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था। इन सभी पर अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही, कर्तव्यनिष्ठा से काम न करना साथ ही कुछ पर अवैध वसूली के आरोप पाए गए।
64 जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें 5 दरोगा, 14 हेड कांस्टेबल और 43 सिपाही शामिल हैं। इन सभी को पुलिस लाइन में इन्हें अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस लाइन में इनके अलग से ड्यूटी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
दरोगा समेत 4 निलंबित
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इज्जतनगर थाने में तैनात दरोगा सचिन शर्मा, हेड कांस्टेबल अनिल पाल, सिपाही शुभम कुमार, सिपाही अंकित कुमार को सस्पेंड किया है। इन चारों पुलिसकर्मियों ने टेंपो चालक अरुण कुमार और सामान मालिक आरिफ खां, बस के चालक अशफाक और अब्दुल रऊफ को पकड़कर थाने की हवालात में बंद किया, जिनसे एक लाख रुपये मांगे। एसएसपी ने चारों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दरोगा सचिन शर्मा ने एक अन्य मुकदमे में 25 हजार की रिश्वत मांगी।
