गुरुदीक्षा में आज गूंजेंगा शास्त्रीय संगीत

उस्ताद रफीउद्दीन साबरी जन्मदिन पर मण्डी हाउस दिल्ली में होगा समारोह

विशेष प्रतिनिधि

टेलीग्राम संवाद, नई दिल्ली। देश में सांस्कृतिक राजधानी माने जाने वाले मण्डी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में सोमवार, 14 जुलाई संध्या एक अनूठा शास्त्रीय संगीतमय कार्यक्रम गुरुदीक्षा होगा।

कार्यक्रम प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद रफीउद्दीन साबरी जन्म दिवस के उपलक्ष्य में साज़-ओ-आवाज़ म्यूजिक सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।सोमवार शाम 6 बजे से आरंभ होने वाले इस समारोह में शास्त्रीय संगीत के तीन आयाम— संतूर, सितार और गायन—संगीत प्रेमियों को सुरों की साधना का दिव्य अनुभव कराएंगे।

कार्यक्रम में जिन प्रतिभाओं की प्रस्तुतियाँ होंगी, वे भारतीय संगीत की नई पीढ़ी के वे सितारे हैं, जो परंपरा और नवाचार का समन्वय करते हुए मंच पर उतरते हैं।

पंडित अभय रुस्तम सपोरी – युवा संतूर वादक, जो अपनी वादन शैली में कश्मीर की आत्मा और बनारस की लय दोनों को जीवंत करते हैं।

अदनान खान – सितार वादन में दक्ष, जिनके रागों में नज़ाकत और गति दोनों का संगम होता है।

मोहसिन अली खान – किराना घराने के युवा गायक, जिनकी गायकी में तान, आलाप और भाव का अद्भुत संतुलन देखने को मिलता है।

इन कलाकारों के साथ मंच पर संगति करेंगे स्वयं उस्ताद रफीउद्दीन साबरी, जिनकी तबला संगत दशकों से देश-विदेश के मंचों की शोभा बढ़ा रही है। उनका यह जन्मदिवस समारोह, गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित रहेगा, जिसकी प्रेरणा से इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है— गुरुदीक्षा।

कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क है।संगीत प्रेमियों के लिए यह एक दुर्लभ अवसर है जब वे एक ही शाम में सुर, राग, ताल और भावना का पूर्ण अनुभव कर सकते हैं।


संपर्क व जानकारी:

स्थान – त्रिवेणी कला संगम, मण्डी हाउस, नई दिल्ली
तिथि व समय – सोमवार, 14 जुलाई 2025 | सायं 6:00 बजे
आयोजक – साज़-ओ-आवाज़ म्यूजिक सोसाइटी